vivo X Fold 4 फोन लॉन्च कब होगा: चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने हाल ही में vivo X Fold 3 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबीत खबर निकल कर सामने आ रही है कि वीवो बहुत ही जल्द vivo X Fold 4 फोन को भारतीय बाजार में उतार सकताहै। आज किस लेख मे लॉन्च डेट, कीमत और फ्यूचर्स के बारे में सम्पूर्ण फोन जानकारी दी गई है।
vivo X Fold 4 फोन लॉन्च कब होगा और कीमत के बारे में लेटेस्ट न्यूज
वीवो के इस न्यू विवो एक्स फोल्ड 4 धाकड़ फोन की भारत में लॉन्च डेट की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स लीक खबरों की माने तो 10 अप्रैल 2025 को मोबाइल भारत में लॉन्च हो सकता है। वही कीमत की बात की जाए तो 1,39,990 रूपये रह सकती है। लेकिन आपको बता दे की कंपनी ने फिलहाल इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
vivo X Fold 4 फोन की स्पेसिफिकेशन
वीवो के न्यू गदर फोन में स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Android v14 लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। और जेनरेशन 3 कीक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 की चिपसेट दी जाएगी। इसमें शानदार परफॉर्मेंस के लिए 3.2GHz, पेंटा कोर, कॉर्टेक्स A720 का तगड़ा प्रॉसेसर दिया जाएगा। डिस्प्ले की बात करें तो एलटीपीओ एमोलेड़ टाइप का 8.2 इंच का काफी बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है।
vivo X Fold 4 फोन का कैमरा
वीवो के इस विवो एक्स फोल्ड 4 के खास फोन में बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 200 MP का वाइल्ड ऐंगल लेंस, 12 MP का टेलीफोटो लेंस, 12 MP अल्ट्रा वाइल्ड लेंस के धाकड़ कैमरा दिए गए है। फ्रंट साइड में भी दो 32+32 MP के कैमरा सेटअप दिए गए है। यह फोन में फ्रंट और रियल दोनों ही कमरे एकदम धाकड़ क्वालिटी के दिए गए हैं जिससे तगडे लेवल की फोटो और वीडियो बनाई जा सकती है।
vivo X Fold 4 फोन का स्टोरेज और रैम
वीवो के इस न्यू फोन में स्टोरेज और राम की बात की जाए तो इसमें 12 GB की तगड़ी रैम और 256 GB का धाकड़ स्टोरेज दिया गया है। लेकिन यह फोन में अलग से एसडी कार्ड लगाने के लिए स्टॉल नहीं दिया जाएगा।
vivo X Fold 4 फोन में बैटरी और चार्जर
विवो एक्स फोल्ड 4 धाकड़ मोबाईल में बैटरी और चार्जर की बात की जाए तो ली पॉलिमर टाइप की 5000 mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसमें 150w का धाकड़ चार्ज दिया जाएगा। मोहित यह फोन में 50w का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
Conclusion
vivo X Fold 4 फोन मैं कैमरा क्वालिटी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जोरदार दिया गया है। अगर आप फोटो वीडियो बनाने के लिए एक शानदार फोन देने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रह सकता है। लेकिन आपको यह फोन लांच होने का वेट करना होगा। और फोन लेने से पहले एक बार ऑफिशल वेबसाइट और शॉप पर जाकर फ्यूचर्स और स्पेसिफिकेशन जरूर चेक करे।
यह भी पढ़े।
- Nokia N73 5G फोन लॉन्च:1600 रूपये में खरीदे बस, 200 MP का धाकड़ कैमरा, 6000 mAh की तगड़ी बैटरी जाने पूरी जानकारी।
- Samsung Galaxy A36 5G फोन लॉन्च: 6000 mAh की तगड़ी बैटरी, गरीबों के लिए सबसे खास मोबाइल जाने कीमत।
- OnePlus 13 5G फोन लॉन्च: 150 MP का धाकड़ कैमरा और 6000 mAh की तगड़ी बैटरी, जाने कीमत और फ्यूचर्स।
- Realme P2 Pro 5G फोन लॉन्च: सेल्फी लेने वालो को मजा आ जायेगा, 2 कैमरा सैंसर से क्लिक कर पाएंगे धाकड़ फोटोज।