Vivo V33 Pro फोन लॉन्च: चाइनीस टेक कंपनी वीवो एक बार फिर मार्केट में दहाड़ करने के लिए तैयार है। कंपनी बहुत ही जल्द अपना एक और तगड़ा फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में Vivo V31 Pro को लॉन्च करा था, लेकिन अब कंपनी Vivo V33 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। आज की इस लेख में लॉन्च डेट कीमत और स्पेसिफिकेशन की संपूर्ण जानकारी दी गई है।
Vivo V33 Pro फोन लॉन्च कब होगा और कीमत के बारे में लेटेस्ट न्यूज
वीवो के इस न्यू धाकड़ फोन की लॉन्च डेट की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लीक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 28 फरवरी 2025 में लॉन्च कर सकती है। वहीं इसकी कीमत की बात करे तो 44,900 के लगभग रह सकती है।
Vivo V33 Pro फोन की स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस न्यू वीवो v33 प्रो फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें Android v15 लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन3 की तगड़ी चिपसेट भी दी जाएगी। इस फोन की धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए 3.3 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जायेगा। डिस्प्ले की बात कर तो कलर एल्मोड़ टाइप का 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है।
Vivo V33 Pro फोन का कैमरा
वीवो के इस वीवो v33 प्रो फोन में कैमरा की बात की जाए तो इसमें बैक साइड में चार कैमरा सेटअप दिए गए हैं जो 50 MP f/1.9 (Wide Angle) + 50 MP (Telephoto) + 50 MP f/2 (Ultra Wide) + 50 MP के धासू कैमरा दिए गए है। इसमें ज़ीस ऑप्टिक्स, ज़ीस टी लेंस कोटिंग लेंस भी दिया गया है। वही इस फोन से 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD की धाकड़ क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। फ्रंट कैमरा इसमें 50 MP का पंच होल डिस्पले टाइप का दिया जाएगा।
Vivo V33 Pro फोन का स्टोरेज और रैम
वीवो v33 प्रो में स्टोरेज और रैम की बात की जाए तो इसमें 12+12 GB की तगड़ी रैम दी जाएगी और 256 GB का धाकड़ स्टोरेज दिया जाएगा। न्यू फोन में अलेक्सा एसडी कार्ड लगाने के लिए कोई स्टॉल नहीं दिया जाएगा।
Vivo V33 Pro में बैटरी और चार्जर
वीवो के न्यू धाकड़ फोन में बैटरी चार्जर की बात करें तो इसमें नॉन रिमूवल टाइप की 5000 इमेज की बैटरी दी जाएगी। और 100 वाट का फास्ट चार्ज दिया जाएगा, जिससे यह फोन मिनट में चार्ज हो जाएगा।
Conclusion
वीवो के इस Vivo V33 Pro एक प्रीमियम सैगमेंट का स्मार्टफोन रहने वाला है। जिसमें तगड़ा कैमरा और लॉन्ग लाइफ बैटरी दी जाएगी। यह स्मार्टफोन ओवरऑल शानदार परफॉर्मेंस के साथ आएगा। लेकिन यह फोन की कीमत थोड़ी सी ज्यादा रह सकती हैं। और आप यह फोन लेने की सोच रहे हैं तो एक बार ऑफिशल वेबसाइट पर या शॉप पर जाकर स्पेसिफिकेशन जरूर चेक करें।
यह भी पढ़े।