Lava Blaze 3 5G फोन लॉन्च: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा जल्दी भारतीय बाजार में अपना 5G धाकड़ फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी 2024 में भारत में जोरदार वापसी की है। कंपनी ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर फोन का टीजर जारी कर नई जानकारी शेयर की है। आज के इस लेख में यहां Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च डेट, कीमत, और फ्यूचर्स की सारी जानकारी दी गई है।
Lava Blaze 3 5G फोन लॉन्च कब होगा और कीमत के बारे में लेटेस्ट न्यूज
लावा ब्लेज़ 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी ने फिलहाल खुलासा नहीं किया है लेकिन लीक खबरों की माने तो 2 नवंबर 2024 को लॉन्च कर सकती हैं। लेकिन कंपनी नहीं है कंफर्म कर दिया है कि यह फोन भारत में बहुत ही जल्द आने वाला है। इस फोन का ऑफिशल टीजर भी कंपनी की ओर से जारी कर दिया गया है। और वही इसकी कीमत की बात की जाए तो 10,999 रूपये रह सकती है।
Lava Blaze 3 5G फोन की स्पेसिफिकेशन
लावा ब्लेज़ 3 5G के इस धाकड़ फोन में स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Android v14 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 की तगड़ी चिपसेट दी जाएगी। वही शानदार परफॉर्मेंस के लिए 2.4 GHz, ऑक्टा कोर का धाकड़ प्रोसेसर दिया जायेगा। डिस्प्ले की बात करें तो कलर एलसीडी स्क्रीन टाइप की 6.56 इंच का तगड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा।
Lava Blaze 3 5G फोन का कैमरा
लावा ब्लेज़ 3 5G न्यू फोन में कैमरा की बात की जाए तो ब्लैक साइड में डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 50 MP + 2 MP के शानदार क्वालिटी के कैमरा देखने को मिलेंगे। वही इस कैमरा से 1080p, 2K की धाकड़ क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। फ्रंट कैमरा पंच होल टाइप का 8 MP f/2 का दिया जाएगा।
Lava Blaze 3 5G फोन का स्टोरेज और रैम
लावा के इस लावा ब्लेज़ 3 5G फोन मैं स्टोरेज और प्रेम की बात की जाए तो 6+6 GB की तगड़ी रैम और 128 GB का धाकड़ स्टोरेज दिया जाएगा। वहीं इसमें अलग से एसडी कार्ड लगाने के लिए स्टॉल दिया जाएगा। जिसमे एसडी कार्ड ऐड करके 1tb तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
Lava Blaze 3 5G फोन में बैटरी और चार्जर
लावा के इस न्यू फोन में बैटरी और चार्जर की बात की जाए तो रिमूवल टाइप की 5000 mAh की तगड़ी बैटरी लाइफ दी गई है और 18w का धाकड़ चार्जर दिया जाएगा
Conclusion
लावा के यह Lava Blaze 3 5G स्मार्ट फोन एक लॉ बजट फोन रहने वाला है। लेकिन इसमें सभी फीचर दिए गए है, जो आपके डेली लाइफ में काम आते है। दिस इस फोन में बैटरी और चार्जिंग तो ठीक ही दिया गया है। लेकिन अगर आपको एक तगड़े कैमरा क्वालिटी का फोन चाहिए, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए नही है। इसमें एवरेज कैमरा दिया गया है। अगर आप यह फोन लेने की सोच रहे है तो लेने से पहले एक बार ऑफिशल वेबसाइट या शॉप पर जाकर स्पेसिफिकेशन जरूर चेक करें।
यह भी पढ़े।
- Samsung Galaxy M56 फोन लॉन्च: आ गया लडको का पसंदीदा फोन, 120 MP का धाकड़ कैमरा देख सब दीवाने हो जायेगे।
- 200 MP कैमरा और 150w के चार्जर के साथ वीवो जल्द vivo X Fold 4 फोन लॉन्च करने जा रहा, जाने कीमत।
- Nokia N73 5G फोन लॉन्च:1600 रूपये में खरीदे बस, 200 MP का धाकड़ कैमरा, 6000 mAh की तगड़ी बैटरी जाने पूरी जानकारी।
- Samsung Galaxy A36 5G फोन लॉन्च: 6000 mAh की तगड़ी बैटरी, गरीबों के लिए सबसे खास मोबाइल जाने कीमत।